Home Breaking News कस्बा न्यूरिया में जुमा अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न, पुलिस रही सतर्क

कस्बा न्यूरिया में जुमा अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न, पुलिस रही सतर्क

0
18

पीलीभीत। रमजान के आखिरी जुमा, जुमा अलविदा की नमाज न्यूरिया कस्बे की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। नमाज के बाद देश, प्रदेश और समाज की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।

डिप्टी साहब वाली मस्जिद में कारी अकील खां, जामा मस्जिद में कारी रेहान, खेड़ा बाली मस्जिद मे इमाम मो आलम और तिगड़ी बाली गौशिया मस्जिद में इमाम और हाफिज इंतेखाब हुसैन ने नमाज अदा कराई। इस दौरान इमामों ने लोगों को जकात और फितरे की अहमियत समझाई और समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशिक्षु सीओ सौरभ पटेल के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष मावी के नेतृत्व में पुलिस टीम कस्बे में लगातार गश्त करती रही।प्रमुख मस्जिदों पर विशेष निगरानी रखी गई, जिससे नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

error: Content is protected !!