नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। यह मैच अब 6 अप्रैल के बजाय 8 अप्रैल को खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने यह फैसला कोलकाता पुलिस के अनुरोध पर लिया, क्योंकि रामनवमी के त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्तता के चलते पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकती थी।
मैच का नया शेड्यूल
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बदलाव की जानकारी दी। नए कार्यक्रम के अनुसार, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा।
6 और 8 अप्रैल को अब ऐसा रहेगा IPL कार्यक्रम
6 अप्रैल: अब इस दिन केवल एक ही मैच खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स का मुकाबला शाम 7:30 बजे होगा।8 अप्रैल: इस दिन दो मैच होंगे:1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – दोपहर 3:30 बजे2. पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – शाम 7:30 बजे
फैंस की प्रतिक्रियाएँ
KKR और LSG के फैंस इस बदलाव से थोड़े असमंजस में हैं, लेकिन IPL 2025 के रोमांच को लेकर सभी उत्साहित हैं। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम साबित होगा, क्योंकि लीग स्टेज में हर जीत प्लेऑफ की राह को आसान बना सकती है।
