थाना प्रभारी निरीक्षक ने राहगीरों को शरबत का वितरण कर भीषण गर्मी से पहुंचाई राहत।

0
247

न्यूरिया : न्यूरिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में रबिवार क़ो थाने के सामने टनकपुर हाइवे पर भीषण गर्मी क़ो देखते हुए छबिल लगाकर शरबत एवं शीतल जल का वितरण किया गया. ज्ञात रहे इन दिनों आसमान से आग वरस रही है राहगीरों का घर से बाहर सड़को पर निकलना दुभर हो गया है. तापमान 44 डिग्री क़ो पार कर गया है ऐसे में अगर राहगीरों क़ो शीतल जल ही मिल जाये तो भी पर्याप्त है इस मानबीय जरूरत को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने खुद ही महसूस किया और बढ़ती दोपहरी मे पुलिस फ़ोर्स के साथ स्वम खडे रहकर थाने के सामने हाइवे से निकलने वाले प्रत्येक राहगीर को शीतलता प्रदान करने के लिए शरवत व शीतल जल का वितरण किया साथ ही लू से बचने के उपाय बताते हुए आम जन मानस को जागरूक भी किया तभी तो कहा जाता है यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर.