पीलीभीत 15 मार्च 2025- कस्बा न्यूरिया में शनिवार को मौलाना अब्दुल हमीद नूरी के परिवार के सदस्यों के उमराह के लिए मक्का-मदीना रवाना होने से पहले चौदहवें रमजान को बस स्टैंड, टनकपुर रोड पर एक भव्य अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की और रोजेदारों के साथ इफ्तार किया।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड हाजी शकील अहमद कुरैशी और पूर्व राज्यमंत्री वर्तमान समय मे वहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इनके अलावा इलियास कुरैशी, मरहूम हाजी रियाज अहमद के बेटे शाने अली समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मौलाना अब्दुल हमीद नूरी का परिवार उमराह के लिए रवाना
मौलाना अब्दुल हमीद नूरी के परिवार से आजम रजा, अरकम रजा, जावेद रजा के आलावा मौलाना शावान समेत सात लोग उमराह के लिए मक्का-मदीना रवाना हो रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी से दुआएं मांगी और कहा, “रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं, बल्कि आपसी एकता, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने का भी समय होता है।”
राजनीतिक मंच होने से किया इनकार
कार्यक्रम को लेकर कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक मंच के रूप में देखने की कोशिश की, लेकिन मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने इस बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरे संबंध अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोगों से हैं, लेकिन इस अफ्तार पार्टी को राजनीति से जोड़कर न देखा जाए। यह पूरी तरह सामाजिक आयोजन था, जिसका उद्देश्य भाईचारे को बढ़ावा देना है।”

भाईचारे और सौहार्द का संदेश
मुख्य अतिथि हाजी शकील अहमद कुरैशी ने कहा, “ऐसे आयोजनों से समाज में मेल-जोल और भाईचारा बढ़ता है।” वहीं, विधायक अताउर रहमान ने भी सभी को रमजान की मुबारकबाद दी और कहा कि “रोजा हमें सब्र और इंसानियत की सीख देता है।”
