पाकिस्तान की मनोरंजन इंडस्ट्री से उभरती हुई एक्ट्रेस दुर-ए-फिशान सलीम अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी दमकती त्वचा और नेचुरल ग्लो देखकर हर कोई उनकी ब्यूटी सीक्रेट्स जानना चाहता है। खास बात यह है कि उनकी खूबसूरती का राज़ किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट में नहीं, बल्कि एक नेचुरल फेस पैक में छिपा है, जिसे वह रोज़ाना 1 घंटे तक चेहरे पर लगाए रखती हैं।
खूबसूरती का राज़ – 1 घंटे तक लगाती हैं ये खास चीज़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर-ए-फिशान सलीम अपनी स्किन की चमक बनाए रखने के लिए शहद और दूध से बना फेस पैक लगाती हैं। उनका मानना है कि यह फेस पैक त्वचा को नेचुरल नमी देता है और उसे ग्लोइंग बनाए रखता है। यही नहीं, वह हयालूरोनिक एसिड और रेटिनॉल सीरम का भी इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी स्किन हमेशा फ्रेश और यंग दिखती है।
सादगी भरी लाइफस्टाइल, बिना केमिकल्स के रखती हैं ग्लोइंग स्किन
दुर-ए-फिशान सलीम सिर्फ बाहरी स्किन केयर ही नहीं, बल्कि अपनी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल का भी खास ख्याल रखती हैं। उनके स्किन केयर रूटीन में शामिल हैं
: नेचुरल चीजों का ज्यादा इस्तेमाल, कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूरी।
सनस्क्रीन का नियमित उपयोग, जिससे सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव होता है।
भरपूर पानी पीना और हेल्दी डाइट लेना, ताकि स्किन अंदर से हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनी रहे।
हिंदुस्तानी फैंस भी हुए दीवाने
दुर-ए-फिशान सलीम की पॉपुलैरिटी सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है। भारत में भी उनके लाखों फैंस हैं, जो उनकी खूबसूरती और अदाकारी के दीवाने हैं। उनकी हर नई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है, और फैंस उनके लुक्स की जमकर तारीफ करते हैं।अगर आप भी चमकती और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं, तो दुर-ए-फिशान के इन ब्यूटी टिप्स को ट्राई कर सकते हैं। क्या पता, आपकी स्किन भी उनकी तरह ग्लो करने लगे!