न्यूरिया।पीलीभीत- शाहजहांपुर सीट से भाजपा एमएलसी प्रत्यासी सुधीर गुप्ता के समर्थन में न्यूरिया पहुचे स्नातक एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त,न्यूरिया पहुचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष माजदा वेगम के प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम ने उनका स्बागत किया।
इस दौरान एक दर्जन सभासद मौजूद रहे, अध्यक्ष पति ने स्नातक एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त को बिश्वास दिलाते हुए कहा 9 अप्रेल को होने बाले एमएलसी के चुनाव में भाजपा प्रत्यासी सुधीर गुप्ता के पक्ष में हम सभी मतदान करेंगे बैठक में अब्दुल सत्तार, हरद्वारी लाल,अब्दुल फय्यूम, रिजबान खां, शाहिद हुसैन, शकील अहमद, नूर अहमद, शफीक अहमद, मो तहसीन, जमालुद्दीन, रहीस अहमद, शौकत अली आदि सभासद व सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्नातक एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने सभी सभासदों से परिचय किया।इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा, संजीव मोहन अग्रवाल स्वतंत्र सिंह देवल, धीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष दीपचंद राठौर , विश्वजीत डे के अलाबा राकेश चन्द्र गुप्ता, मुन्ना लाल भारती, गौरब शर्मा आदि मौजूद रहे।



