लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने सुनाया बचपन का किस्सा – वोले जब जूतों को चॉक से चमकाया

0
33

नई दिल्ली: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन के कई दिलचस्प और प्रेरणादायक किस्से साझा किए। इन किस्सों में उनकी संघर्षपूर्ण यात्रा और सीखने की जिज्ञासा झलकती है।

मामा ने दिलाए जूते, चॉक से करते थे पॉलिश

पीएम मोदी ने बचपन की एक याद साझा करते हुए कहा, “एक दिन मैं नंगे पैर स्कूल जा रहा था। तभी रास्ते में मामा मिले। उन्होंने देखा कि मेरे पैर में जूते नहीं हैं, तो उन्होंने मुझे कैनवास के जूते दिला दिए, जो शायद 10-12 रुपये के आते होंगे।”

लेकिन कैनवास के जूते जल्दी गंदे हो जाते थे, इस पर पीएम मोदी ने बताया, “मैं स्कूल की छुट्टी के बाद कुछ देर रुकता था और क्लास से चॉक के टुकड़े इकट्ठा कर घर ले जाता था। फिर उन्हीं चॉक के टुकड़ों से जूतों को पॉलिश करता और स्कूल जाता था।”

संघर्ष से सीख और सादगी की मिसाल

पीएम मोदी के इस किस्से में उनके संघर्ष और सादगी भरे जीवन की झलक मिलती है। उन्होंने इस अनुभव को जीवन का एक महत्वपूर्ण सबक बताते हुए कहा कि छोटी-छोटी चीजों से समाधान निकालना और मेहनत से आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है।

फ्रिडमैन के साथ हुई गहरी बातचीत

लेक्स फ्रिडमैन के साथ इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने जीवन, नेतृत्व और भारत के विकास को लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की। यह बातचीत न केवल प्रेरणादायक थी बल्कि इसमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी थे।

#PMModi #LexFridman #Podcast #Inspiration #ModiChildhood