आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, फाइनल में बनाई जगह

0
47

दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पुराने हिसाब चुकता करते हुए ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, लेकिन भारत ने किया कड़ा मुकाबला दुबई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (73 रन, 96 गेंद) और एलेक्स कैरी (61 रन, 57 गेंद) ने उपयोगी पारियां खेलीं। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन, भारत की यादगार जीत265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतोषजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा (38 रन) और शुभमन गिल (29 रन) ने टीम को ठोस आधार दिया। लेकिन असली हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।केएल राहुल (नाबाद 36 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 22 रन) ने अंतिम ओवरों में संयम के साथ खेलते हुए 48.1 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर भारत को जीत दिला दी।ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे भारत की जीत को रोक नहीं सके।

अब फाइनल में भारत का सामना किससे?

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल में उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।भारत की इस शानदार जीत से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।