हिजाबी गर्ल रुबीना अकीब ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में पकड़े 150 बिना टिकट यात्री

0
55

मुंबई सेंट्रल रेलवे की महिला ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर (टीटीआई) रुबीना अकीब इनामदार ने अपनी मेहनत और लगन से नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने एक ही दिन में 150 बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर 45,705 रुपये का जुर्माना वसूला। इसमें से 57 यात्री फर्स्ट क्लास बोगी में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, जिनसे 16,430 रुपये की वसूली की गई।रुबीना अकीब की इस शानदार उपलब्धि को सेंट्रल रेलवे ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे वे पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई हैं। उनकी इस कड़ी मेहनत और ईमानदारी के लिए रेलवे प्रशासन ने उन्हें बधाई दी और उनकी सराहना की।

सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

रुबीना अकीब की सफलता की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग उनकी लगन और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। हिजाब पहनकर रेलवे में ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने वाली रुबीना युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।रेलवे में ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर के रूप में काम करना एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी होती है, लेकिन रुबीना अकीब ने इसे बखूबी निभाया है। उनकी इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि अगर मेहनत और ईमानदारी से काम किया जाए, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

रेलवे प्रशासन ने दी बधाई

सेंट्रल रेलवे प्रशासन ने रुबीना अकीब को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन आने वाले दिनों में रेलवे के अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।रुबीना अकीब की यह सफलता दिखाती है कि अगर किसी के इरादे मजबूत हों, तो वह किसी भी क्षेत्र में नाम कमा सकता है।