Home Breaking News हज़रत मखदूम अली शाह मियां का 108वां सालाना उर्स कल से शुरु,...

हज़रत मखदूम अली शाह मियां का 108वां सालाना उर्स कल से शुरु, मेला ग्राउंड में बढ़ने लगी रौनक,

0
16

पीलीभीत 20-04-2025-न्यूरिया मे मोहल्ला खेड़ा तिगडी मे हज़रत मखदूम अली शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर इस वर्ष 108वां सालाना उर्स-ए-पाक पूरी अकीदत और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। उर्स का आग़ाज़ 21 अप्रैल से होगा और यह 25 अप्रैल तक चलेगा, जबकि मेला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।उर्स और मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेला ग्राउंड में जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराई गई है।

यह कार्य नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ज़ुल्फिकार अहमद उर्फ़ गुड्डू के.के. के निर्देशन में संपन्न हो रहा है। अंजुमन रशीदी मेला कमेटी के उपाध्यक्ष कमाल अहमद ने बताया कि 21 अप्रैल को उर्स का शुभारंभ तकरीरी प्रोग्राम से होगा। इसके पश्चात 22 से 24 अप्रैल तक रोजाना बाद नमाज इशां कव्वालियों की महफ़िलें सजेंगी, जिनमें अजमत आफताब वारसी, सुफिया चिस्ती, जुनैद सुल्तानी और गुलाम हबीब पेंटर कववाल अपने कलाम पेश करेंगे। इस अवसर पर दूर-दराज़ से आने वाले अकीदतमंद दरगाह पर चादरें चढ़ाकर दुआएं करेंगे।उर्स का समापन 25 अप्रैल को कुल शरीफ़ की फ़ातिहा के साथ किया जाएगा।जबकि मेला 30 अप्रेल तक लगा रहेगा।

मेला ग्राउंड में दुकानों का सजना प्रारंभ हो गया है। बच्चों के लिए नाव झूला, ड्रैगन ट्रेन, झूले और विभिन्न मनोरंजन साधनों की व्यवस्था की गई है। दरगाह परिसर को भव्य सजावट और रोशनी से सजाया जा रहा है।

error: Content is protected !!