Home Breaking News गोविंदा के ‘दामाद’ ने CSK के खिलाफ मचाई तबाही, शतक चूक कर...

गोविंदा के ‘दामाद’ ने CSK के खिलाफ मचाई तबाही, शतक चूक कर भी कर दिया कमाल

0
18

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज नितीश राणा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए इस मैच में राणा ने महज 36 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, वह शतक के करीब पहुंचकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।

राणा की पारी ने बदला मैच का रुख

नितीश राणा ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उनकी पारी में 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनकी इस तेजतर्रार बल्लेबाजी के कारण राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और चेन्नई के गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

गोविंदा से खास कनेक्शन

दिलचस्प बात यह है कि नितीश राणा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के परिवार से जुड़े हैं। उनकी पत्नी साची मारवाह, गोविंदा की भांजी हैं, जिससे वह उनके दामाद कहलाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपनी धाक जमाने वाले राणा का यह बॉलीवुड कनेक्शन भी उन्हें चर्चा में बनाए रखता है।

नीलामी में RR ने दिखाया भरोसा

IPL 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा को 4.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सात सीजन तक खेले, जहां उन्हें 8 करोड़ रुपये तक की राशि मिलती थी। नई टीम में शामिल होते ही राणा ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि राजस्थान ने उन पर जो भरोसा जताया, वह बिल्कुल सही था।

राजस्थान रॉयल्स की दमदार जीत

नितीश राणा की इस शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी टक्कर दी और अंततः मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। उनकी इस लाजवाब बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस का मानना है कि इस सीजन में राणा कई और मैच जिताऊ पारियां खेल सकते हैं।

error: Content is protected !!