बीसवे की फातिहा पर हुआ जलसा, हुई तकरीर।

0
76

न्यूरिया। कस्बा न्यूरिया मे स्थित एक वारात घर मे शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मौलाना अब्दुल हमीद नूरी के बड़े भाई मरहूम हाज़ी जमील अहमद की बीसवे की फातिहा के उपलक्ष्य मे जलशा आयोजित किया गया जिसके इंतजामात मरहूम हाजी जमील अहमद के छोटे भाई मौलाना अब्दुल हमीद नूरी की तरफ से किए गए।

जलशे मे मुख्य बकता के रूप मे आये बिश्व बिख्यात आलिम मौलाना सगीर अहमद जोखनपूरी ने तकरीर करते हुए कहा कि ऐसी दौलत कमाने से कोई फायदा नहीं जो अल्लाह के सजदे से दूर कर दे उन्होंने कहा दौलत को सही और दीन की खिदमत मे खर्च करना चाहिए क्यूंकि मौत तो सबको आनी है इसलिए हम सबको अपने कर्म अच्छे रखना चाहिए.

इनसे पहले शायर सलीम रजा ने अपनी बेहतरीन आवाज मे नात पड़ी इनके अलाबा मौलाना अब्दुल हमीद नूरी, मदरसा दारूलूम गौसिया से मौलाना मो जफर, मौलाना शावान, मौलाना कमालुद्दीन समेत आधा दर्जन मौलानाओ ने तकरीर की।तकरीर के बाद फातिहा पड़ी गई। फातिहा के बाद मरहूम हाजी जमील अहमद की मगफिरत के लिए दुआ की गई।इस मौके पर आतिफ़ मुख़्तार, शकील अहमद, जावेद रजा, अनस, आजम, मुस्तफ़ा रजा, शरफुद्दीन नूरी, हाज़ी नईम खान, डाक्टर शमशुल हसन, फईम हुसैन, कमाल अहमद समेत बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।