न्यूरिया।नगर पंचायत न्यूरिया में टनकपुर हाइवे पर ईदगाह मैदान के पास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। अब यहां पर सिर्फ मशीनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, जो कूड़ा निस्तारण में सहायक होंगी। नगर पंचायत एमआरएफ सेंटर में आने बाले कूड़े से कंपोस्ट खा11क़1द भी बनाएगी। इसके अलावा पालीथिन, कागज व लोहा सहित अन्य सामान को अलग कर उसे री-साइकिलिग के लिए अलग एकत्र किया जाएगा, वहीं प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर उसको दोबारा उपयोग लायक बनाया जाएगा। इसके बाद नीलामी कराई जाएगी।इससे नगर पंचायत को आय अर्जित होगी। टेंडर होने के बाद पिछले कई महीने से उपयुक्त जमीन नही मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नही हो पा रहा था। ईओ व निवर्तमान चेयरमैन की सक्रियता के बाद जमीन तलाशने के बाद उक्त सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। अब जल्द ही मशीनो के आने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। नगर पंचायत की ओर से बनवाए जा रहे इस सेंटर पर गीला व सूखा कचरा को मशीन के माध्यम से अलग किया जाएगा। साथ ही कूड़ा में मिलने वाल इनका निस्तारण भी आसान होगा।

न्यूरिया नगर पंचायत ईओ अजीत कुमार वागी ने बताया क्षेत्र में बन कर तैयार हुए एमआरएफ सेंटर के निर्माण में 33 लाख 67 हजार रुपये की लागत आई है जबकि मशीनो के लिए 16 लाख 73 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।उक्त सेंटर पर जल्द ही मशीन लगवाकर कार्य शुरू करा दिया जाएगा एमआरएफ सेंटर के शुरू होने के बाद कस्वे में लगने बाले कूड़े के ढेर दिखना वन्द हो जाएंगे और सफाई व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा।