सायनाइड से मौत बांटने वाली ‘मल्लिका’ से ‘जॉली जोसेफ’ तक: भारत की सबसे खतरनाक महिला हत्यारिनें

0
41

नई दिल्ली: जब भी खौफनाक अपराधों की बात होती है, तो आमतौर पर पुरुषों के नाम सामने आते हैं, लेकिन भारत के आपराधिक इतिहास में कुछ महिलाओं ने भी ऐसे जघन्य अपराध किए, जिन्होंने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इनमें से कुछ ने परिवार के लोगों को ही मौत के घाट उतार दिया, तो कुछ ने निर्दोष महिलाओं और बच्चों की बलि ली। खास बात यह है कि इन हत्याओं में सायनाइड जहर का इस्तेमाल हुआ, जिससे अपराधियों को हत्या के बाद भी लंबे समय तक शक के दायरे में नहीं आना पड़ा।

1. सायनाइड मल्लिका: भारत की पहली महिला सीरियल किलर

केडी केपन्ना को ‘सायनाइड मल्लिका’ के नाम से जाना जाता है।

  • उसने 1999 में पहली बार हत्या की थी और उसका मकसद लूटपाट करना था।
  • वह अमीर बनने की चाहत रखने वाली गरीब महिलाओं को धार्मिक अनुष्ठानों का लालच देकर मंदिरों में बुलाती थी।
  • प्रसाद या पानी में सायनाइड मिलाकर उन्हें मार डालती और फिर उनका सोना-चांदी लूटकर फरार हो जाती।
  • अब तक उस पर 5 से ज्यादा हत्याओं का आरोप है।

2. जॉली जोसेफ: परिवार के 6 लोगों को सायनाइड से मारा

केरल की जॉली जोसेफ ने अपने झूठे दावों और फर्जी डिग्री का राज़ छुपाने के लिए 14 सालों के भीतर अपने पति, सास, ससुर समेत परिवार के छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया

  • हर बार वह सायनाइड का इस्तेमाल करती थी, जिससे किसी को शक न हो।
  • 2019 में पुलिस ने पुराने शवों की खुदाई कर जब पोस्टमार्टम किया, तो सभी हत्याओं में सायनाइड के इस्तेमाल की पुष्टि हुई

3. शबनम: अपने ही परिवार का कत्ल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शबनम नाम की महिला ने 2008 में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी

  • उसने अपने ही माता-पिता, भाई, भाभी और छोटे भतीजे तक को सोते समय कुल्हाड़ी से काट डाला।

4. फुलन देवी: 22 लोगों की हत्या

डकैत से सांसद बनी फुलन देवी ने 1981 में उत्तर प्रदेश के बेहमई गांव में 22 ठाकुरों की हत्या कर बदला लिया

5. अंजू देवी और सपना दुबे: बच्चों की हत्यारिनें

  • अंजू देवी बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर देती थी।
  • सपना दुबे निर्दोष बच्चों की हत्याओं के लिए कुख्यात थी।
  • 6.-नेहा वर्मा ने एक परिवार के तीन लोगो की हत्या कर सभी को चौकाया

इंदौर में एक नेहा वर्मा नाम की महिला ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या करके सभी को चौंका दिया था. वो घर में ब्यूटीशियन बनकर घुसी थी और फिर अपने बॉयफ्रेंड और एक शख्स के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी. तीनों को मौत की सजा मिली थी.

खतरनाक महिलाओं का खूनी खेल

इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि अपराध की दुनिया में केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी उतनी ही खतरनाक हो सकती हैं। किसी ने पैसों के लिए, किसी ने झूठ छिपाने के लिए, तो किसी ने बदले की आग में हत्याओं का खेल खेला। इन घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

सोर्स-डेली हंट न्यूज