तीन मार्च को न्यूरिया मे लगेगा मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर,आयुष्मान कार्ड से मोतियाविंद का होगा फ्री ऑपरेशन।

0
1372

न्यूरिया। आमना हयूमन डबलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जिला पीलीभीत के कस्वा न्यूरिया हुसैनपुर के मेन सब्जी बाजार मे स्थित तहसीन जनसेवा केंद्र पर कम्प्यूटरीकृत मशीनों के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 3 मार्च दिन रविवार (इतवार) को कराया जायेगा। शिविर मे पहुंचने बाले मरीजों की जाँच ए के हॉसपिटल वरेली के स्पेस्लिस्ट नेत्र परीक्षण डाक्टर्स के पैनल द्वारा की जाएगी।

शिविर मे मोतियाविंद के आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का जांच से लेकर ऑपरेशन तक इलाज निःशुल्क किया जायेगा साथ ही मरीज को ऑपरेशन के लिए वरेली ले जाने तथा ऑपरेशन के वाद वापस पहुंचाने की सुबिधा भी अस्पताल की तरफ से निःशुल्क रहेगी। बिना आयुष्मान कार्ड मोतियाबिंद के मरीज 500 रु जमा कर ऑपरेशन बुक करा सकते है। इन्हे ऑपरेशन के साथ साथ चश्मा व दवाइयो के खर्च मे 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

यह जानकारी ए के हॉस्पिटल के नेत्र परीक्षक मोहम्मद सोहिल ने दी।आमना हयूमन डबलेपमेंट बेलफेयर सोसाइटी के प्रवंधक मोहम्मद तहसीन ने अपील करते हुए कहा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मे आंख से समवंधित मरीज अधिकाधिक संख्या मे पहुंचकर डाक्टर्स से उचित परामर्श प्राफ्त कर लाभ उठाएं।
हॉस्पिटल मे विशिष्ट सेवाएं उपलब्ध।
@ कम्प्यूटरीकृत मशीनों द्वारा समस्त नेत्र की जांच एवं उपचार।
@ अत्याधुनिक फेको बिधि द्वारा चीरा रहित मोतियाविंद का ऑपरेशन।
@ चश्मा हटाने के लिए लेसिक लेज़र या आईसीएल की सुबिधा।
@ नाखूना, नासूर व पलकबंदी आदि का सफल इलाज।
👉 अधिक जानकारी नीचे दिए गए नम्वर पर फोन कर ले सकते है।