ईद उल-फितर की नमाज अदा, हजारों हाथ दुआ में उठे, गले मिलकर दी मुबारकबाद

0
12

पीलीभीत। कस्बा न्यूरिया में ईद उल-फितर की नमाज पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह मैदान में एकत्र हुए और एक साथ नमाज अदा की। जामा मस्जिद के इमाम कारी रेहान रजा ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद देश और कौम की खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई, जिसमें हजारों हाथ एक साथ उठे। ईदगाह मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशिक्षु सीओ सौरभ पटेल और कस्बा इंचार्ज सुभाष मावी पुलिस बल के साथ मौके पर सुरक्षा निगरानी में लगे रहे। इसके अलावा राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक रमेश सिंह, लेखपाल चंद्रभान सिंह और संतोष मिश्रा भी तैनात रहे।

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर मौलाना मुफ्ती मंजूर आलम, मौलाना मो. जफर, मौलाना नफीस अहमद, डॉक्टर शाने अली, चेयरमैन प्रतिनिधि जुल्फिकार अहमद उर्फ गुड्डू के.के, पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम, आतिफ मुख्तार, इंकलाब अहमद, मो. आमिश उर्फ रिक्की, रियाज अहमद, मो. अनस, मो. आजम, ग्राम प्रधान मो. जफर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ईद के अवसर पर कस्बे में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा। लोग नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे से मिलने पहुंचे और घरों में विशेष पकवान बनाए गए। बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। ईदगाह से लौटने के बाद लोगों ने अपने परिजनों और मित्रों से मिलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।

ईद उल-फितर पर GNRF द्वारा गिफ्ट पैकेट वितरण
ईद उल-फितर के मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के GNRF विभाग के तत्वावधान में न्यूरिया हुसैनपुर में पुलिस प्रशासन को गिफ्ट पैकेट वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में एरिया निगरान मजहर खान, इमरान अत्तारी, सद्दाम अत्तारी, जहीर हसन, इरफान अत्तारी, मोहम्मद तारिफान, मोहम्मद आरफान समेत कई अन्य ज़िम्मेदारों ने हिस्सा लिया और गिफ्ट पैकेट वितरण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया