पीलीभीत:-कस्बा न्यूरिया में गरीव, निर्धन विधवा, विकलांग एवं दिहाडी मजदूरी कर जीवन यापन करने बाले दर्जनों ऐसे आबेदक जो गरीबी का दंश झेल रहे है और कई बार ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने के बाद भी राशन कार्ड से बंचित है।ऐसे आवेदकों के ऊपर घर मे भोजन की वयवस्था करने में दिक्कतें आ रही है कुछ तो दूसरों की मदद पर निर्भर है


अब जब जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा एक के बाद एक जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिए जा रहे फैसलों को देखते हुए इन गरीब मजदूरों को राशन कार्ड मिलने की आस जगी है।

जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश के बाद जिलापूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने राशन कार्ड में आधार फीडिंग के साथ साथ अपात्रों को खुदबा खुद राशन कार्ड बापस करने का 15 दिन का समय दिया है।अगर ऐसी प्रक्रिया अमल में आई तो बिना आधार कार्ड बाले यूनिट निरस्त होंगे और जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अपात्र राशन कार्ड वनबाये बैठे है उनके राशन कार्ड निरस्त होने की दिशा में कस्बा न्यूरिया के दर्जनों पात्र परिवारों के राशन कार्ड बनने का रास्ता खुलेगा जो अब भी राशन कार्ड मिलने की आस लगाए बैठे है।
जिलपूर्तिधारी एपी सिंह का कहना है कस्बा न्यूरिया में पहले से ही अधिक राशन कार्ड बने हुए है अगर अपात्र राशन कार्ड कटते है तब ही इन गरीब परिवारों को राशन कार्ड मिल सकेंगे

वर्तमान में कस्बा न्यूरिया में 3111 पात्रग्रहस्थी राशन कार्ड चलन में है जिनमे 14860 यूनिट सम्मलित है जबकि अंत्योदय राशन कार्डों की संख्या 581 है इसमें 2159 यूनिट सामिल है।अंत्योदय और पात्रग्रहस्थी राशन कार्डों को मिलाकर नगर क्षेत्र में कुल 17019 यूनिट का राशन बांटा जा रहा है।

इनके पास नहीं है राशन कार्ड
नसरीन पत्नी सलीम, किश्वर पत्नी कमर, संजीदा पत्नी मो शरीफ , तबस्सुम पत्नी सलीम, अफसाना पत्नी शकील, नूरी पत्नी सईदा, हसरुतुल निशा पत्नी ऐतवार अली, फरजाना पत्नी रफीक अहमद, जेबा पत्नी रिजबान, मैनाज़ पत्नी तनबीर, कमर जहां पत्नी अकवर, प्रीति देवी पत्नी गेंदल लाल, शबीना पत्नी अल्ताफ, नसरीन पत्नी इस्तियाक, तरन्नुम पत्नी रजीउल्ला, ताहिरा पत्नी शफीकुल्ला खां, नाजरा पत्नी सलमान,स संजीदा पत्नी महबूब हुसैन, लक्ष्मी पत्नी प्रदीप कुमार, लक्ष्मी पत्नी सुरेश, सोमबती पत्नी गणेश लाल, नाजमा पत्नी रहुफ शाह, रुबि पत्नी निजामुद्दीन, रिजवाना शाहिद, नाजमा पत्नी कल्लू समेत दर्जनों पात्र परिबार सामिल है जिनके अभी तक राशन कार्ड नही बन पाए हैं।
