समस्त राशनकार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण की तारीखो की हुई घोषणा।

0
47

पीलीभीत, 10 मार्च 2025: जिले के समस्त राशनकार्ड धारकों के लिए मार्च माह की आवश्यक वस्तुओं के वितरण की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। वितरण प्रक्रिया 11 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक चलेगी।

खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम चावल प्रति कार्ड निःशुल्क दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जनवरी, फरवरी और मार्च माह के लिए 03 किलोग्राम चीनी ₹18 प्रति किलोग्राम की दर से वितरित की जाएगी।वहीं, पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को 02 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट एवं 03 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट निःशुल्क दिया जाएगा।

25 मार्च को होगा अंतिम वितरण

राशन वितरण की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे लाभार्थी जिनका आधार कार्ड नहीं बना है या जिनका अंगूठा/आंख ई-पॉस मशीन में स्कैन नहीं हो पा रहा है, वे मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

जिले के समस्त राशनकार्ड धारकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने नजदीकी राशन केंद्र से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर लें।