महिला दरोगा से सिपाही ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

0
30

देहरादून, 15 मार्च: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला दरोगा ने अपने ही विभाग के सिपाही पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता महिला दरोगा ने आरोप लगाया है कि देहरादून में तैनात सिपाही असलम खान ने उसे विश्वास में लेकर अलग-अलग जगहों पर घुमाने के बहाने होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार ब्लैकमेल किया।महिला अधिकारी का कहना है कि आरोपी लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था और जब सहने की सीमा खत्म हो गई, तब उसने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने का फैसला किया।

पुलिस की कार्रवाई

महिला दरोगा की शिकायत पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर BNS की धारा 115(2), 126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और यदि आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।