पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के पुत्र के निधन पर शोक, केंद्रीय राज्यमंत्री जतिन प्रसाद ने परिजनों को दी सांत्वना।

0
72

बरेली।जनपद के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री भगवत शरण गंगवार के छोटे पुत्र अमित गंगवार के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर सुनकर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शोक व्यक्त करने पहुंचे।शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जतिन प्रसाद पूर्ब मंत्री भगवत शरण गंगवार के बरेली स्थित आवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और इस दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं।इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, राजनेता एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने अमित गंगवार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।