अजहरी किराना स्टोर में सेंधमारी, 75 हजार नकदी और सामान चोरी, आरोपी पकड़ा गया।

0
96

न्यूरिया (पीलीभीत): कस्बा न्यूरिया स्थित अजहरी किराना स्टोर में सेंधमारी कर चोर 75 हजार रुपये नकदी, दो चांदी के सिक्के और एक पीतल का अगरदान चुरा ले गया। यह घटना 3 मार्च की रात की बताई जा रही है। दुकान स्वामी दानिश के अनुसार, चोर ने दुकान की तीसरी मंजिल की छत से टीन शेड हटाकर अंदर प्रवेश किया और नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी अगले दिन हुई, जिसके बाद उन्होंने 6 मार्च को थाना न्यूरिया में तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर चोर की पहचान हो गई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जैनुल पुत्र सगीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया।तलासी मे आरोपी के पास से 13230 रु की नगदी वरामद हुई जिनमे 500 के 25 नोट तथा 730 रु के 20 व 10 के सिक्के, एक आधार कार्ड, एक चांदी का शिक्का और एक पीतल का अगरदान शामिल है।पुलिस जांच में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी न्यूरिया कस्बे का रहने वाला है और पहले भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही चोरी किए बाकि रू व सामान की बरामदगी की जाएगी आरोपी जैनुल ने पूछताछ मे मोहल्ले के ही जाविर पुत्र यूनुस को मुकदमा उपरोक्त को सम्मलित होना बताया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने व्यापारियों से सतर्क रहने और अपनी दुकानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की अपील की है। गिरफ्तार करने बाली टीम मे एसएसआई सुभाष मावी, हेड कांस्टेवल प्रदीप कुमार, कांस्टेवल अंकित राणा।