पांच दिन से लापता नाबालिग की नृशंस हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

0
57

न्यूरिया (पीलीभीत): न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव बिथरा में पांच दिन से लापता 16 वर्षीय पूरन लाल की नृशंस हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल गांव के ही सुभम वाल्मीकि और उसके दो साथियों बॉबी और प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गला घोंटकर हत्या, फिर शव के किए छह टुकड़े

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूरन को अगवा कर पहले गला घोंटकर उसकी हत्या की गई, फिर शव के छह टुकड़े कर बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया गया।

मांस काटने के औजार से किए शव के टुकड़े

मुख्य आरोपी सुभम वाल्मीकि मुर्गा मीट बेचने का काम करता है। उसने अपनी दुकान में इस्तेमाल होने वाले तेज धारदार औजारों से पूरन के शरीर के टुकड़े किए थे।

गांव में पुलिस का पहरा, सुबह 9 बजे हुआ पूरन का अंतिम संस्कार

न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव बिथरा में पांच दिन से लापता 16 वर्षीय पूरन लाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

गांव में दहशत, तीनों आरोपी जेल भेजे गए

इस वीभत्स हत्याकांड के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।