Home Breaking News पांच दिन से लापता नाबालिग का मिला शव, नृशंस हत्या से गांव...

पांच दिन से लापता नाबालिग का मिला शव, नृशंस हत्या से गांव में मातम

0
62

न्यूरिया (पीलीभीत): न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव बिथरा में 16 वर्षीय पूरन लाल की नृशंस हत्या से पूरा गांव सदमे में है। पूरन लाल, जो पांच बहनों का इकलौता भाई था, 10 मार्च की शाम से लापता था। शुक्रवार दोपहर 12 बजे उसका शव रोहतनिया पुल के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला। हत्यारों ने शरीर के पांच टुकड़े कर दिए थे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

होली की खुशियां मातम में बदली

होली के दिन जब पूरा देश रंगों का त्योहार मना रहा था, पूरन लाल के घर में मातम पसरा था। भाई की दर्दनाक हत्या से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस वीभत्स घटना से स्तब्ध हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

मां ने चार लोगों पर लगाया आरोप

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी समेत भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। मृतक की मां इंद्रवती ने पड़ोस के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया कि पूरन लाल की गुमशुदगी दर्ज थी और अब उसका शव मिला है। किसी ने उसकी नृशंस हत्या कर दी।तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाही शुरू कर दी है

गांव में दहशत, पुलिस ने तेज की जांच

पूरन लाल की हत्या के बाद से गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।

मृतक पूरन लाल का फाइल फोटो

error: Content is protected !!