चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 की तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। टीम ने बिहार के सुपौल जिले के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद इजहार को नेट बॉलर के रूप में शामिल किया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के लिए जानी जाती है, और इजहार की रफ्तार टीम को नेट्स में अच्छी प्रैक्टिस का मौका देगी।
कौन हैं मोहम्मद इजहार?
बिहार के मोहम्मद इजहार एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से सबको प्रभावित किया है। उनकी तेज गेंदबाजी को देखते हुए CSK ने उन्हें नेट बॉलर के रूप में बुलाया है। इससे CSK के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा।
CSK की गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती
इजहार के अलावा, CSK ने तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को भी 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। गुरजपनीत की स्विंग गेंदबाजी और नई गेंद के साथ उनकी क्षमता टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
धोनी की नजर युवा प्रतिभाओं पर
महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देने और उन्हें तराशने में माहिर रहे हैं। बिहार के इस युवा तेज गेंदबाज को CSK से जुड़ने का मौका देना न सिर्फ राज्य के क्रिकेट के लिए बड़ी खबर है, बल्कि यह दर्शाता है कि CSK आने वाले सीजन में तेज गेंदबाजी को लेकर गंभीर है।
क्या इजहार को मिलेगा IPL 2025 में डेब्यू का मौका?
फिलहाल इजहार CSK के नेट बॉलर के रूप में जुड़े हैं, लेकिन अगर वह अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने में सफल रहे, तो भविष्य में उन्हें मेन टीम में भी जगह मिल सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK का यह नया तेज गेंदबाज आगामी सीजन में कितना प्रभाव छोड़ता है।