पीलीभीत :कड़कड़ाती ठंड से राहत पाने के लिए अगर अंगीठी का इस्तेमाल कर रहे है तो हो जाएं साबधान यह वात शनिवार को न्यूरिया नगर पंचायत अध्यक्ष रेहाना पत्नी जुल्फेकार अहमद उर्फ़ गुड्डू के.के ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग के दौरान कही ज्ञात रहे ठंड के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए कस्बे मे अलाव तथा रैन वसेरा का स्वम नगर पंचायत अध्यक्ष रेहाना ने निरीक्षण कर अलाव की संख्या बढ़ाने की वात कही इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष ने बंद कमरों मे अंगीठी जलाने को लेकर नगर की जनता को सतर्क रहने को कहा उनका कहना था अंगीठी जलाते समय उठने बाले धुँए से धम घुटने की संभावना बढ़ सकती है इस लिए बंद कमरे मे अंगीठी कदापि न जलाएं. अगर अगीठी जलाना ही है तो खड़की दरवाजा अवश्य खोल लें. अगर आप बंद कमरे मे अंगीठी जला रहे है तो घर की कोई खिड़की दरवाजा खुला जरूर रखे ऐसा इसलिए क्योंकि अंगीठी मे जलने बाले कोयले और लकड़ी से कार्बन मोनोऑक्साइड है. अगर कमरा बिलकुल वंद है तो मोनोऑक्साइड बढ़ जाती है और आक्सीजन की मात्रा घट जाती है जिसका सीधा असर दिमाग़ पर पड़ता है इसके बाद कार्बन मोनोऑक्साइड सांस के जरिये शरीर मे फ़ैल जाती है और जान लेने का कारण वन सकती है.
