बेसिक शिक्षा कल्याण समिति पीलीभीत ने खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा को किया सम्मानित

0
26

पीलीभीत, 24 मार्च 2025बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव एवं पीलीभीत जिला प्रभारी राजेश पटेल के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी, बरखेड़ा श्री अजय कुमार जी से मुलाकात की। इस अवसर पर समिति ने उन्हें कलेंडर, डायरी, मां सरस्वती की फोटो और शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

बैठक के दौरान आरटीई (निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम) के तहत प्रवेशित बच्चों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, शिक्षकों एवं विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को भी सामने रखा गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की।

इस दौरान बेसिक शिक्षा कल्याण समिति पीलीभीत के प्रमुख पदाधिकारी उदय राज सिंह यादव (प्रमुख जिला महासचिव), मुकेश कुमार मौर्य (जिला महासचिव), देवेंद्र कुमार पाठक (जिला सचिव), सतीश गंगवार और महेश कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।