न्यूरिया में पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) का वरेली मंडल सम्मेलन संपन्न।

0
10

पीलीभीत: पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के वरेली मंडल सम्मेलन का भव्य आयोजन न्यूरिया टनकपुर हाईवे पर स्थित ए.एच. टिंवर के पास किया गया । यह सम्मेलन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, क्योंकि यह मौलाना अब्दुल हमीद नूरी के उत्तर प्रदेश प्रदेश संरक्षक बनाए जाने के बाद न्यूरिया में आयोजित पहला सम्मेलन था।इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, उत्तर प्रदेश प्रभारी, उत्तराखंड अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे। सम्मेलन में पत्रकारों के हितों की सुरक्षा, उनकी कार्यशैली को और अधिक प्रभावशाली बनाने तथा मीडिया की चुनौतियों पर गंभीर चर्चा की गई।

सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि और अन्य पदाधिकारियों और पत्रकारों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामयी बना दिया।प्रदेश संरक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हमें गरीबों, मजलूमों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए।सम्मेलन का सफलता पूर्वक़ आयोजन पत्रकार प्रेस परिषद के बरेली मंडल प्रभारी मोहम्मद अनस और जिला अध्यक्ष नदीम हुसैन के नेतृत्व में किया गया। मौलाना अब्दुल हमीद नूरी के निर्देशन में आयोजित यह सम्मेलन संगठनात्मक दृष्टि से भी एक मील का पत्थर साबित हुआ।