सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की Z+ सुरक्षा की मांग को लेकर पीलीभीत मे आज़ाद समाज पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन।

0
59

पीलीभीत 3 मार्च 2025 : भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मथुरा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी संस्थापक एवं लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि सांसद चंद्रशेखर आज़ाद दलित, पिछड़े और वंचित समाज की आवाज बुलंद कर रहे हैं, इसलिए उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने सरकार से Z+ श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष, जिला महासचिव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित कई दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।