पीलीभीत जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक संपन्न

0
33

पीलीभीत। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, पीलीभीत की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं आगामी वित्तीय वर्ष की रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता बैंक के सभापति सतपाल गंगवार ने की।बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, ARCS डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, बैंक के महाप्रबंधक (GM) आशीष श्रीवास्तव, IFFCO एवं KRIBHKO के जिला प्रबंधक, बैंक के उपमहाप्रबंधक (DGM), बोर्ड के सभी संचालकगण, उपाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर बैंक की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और सहकारी क्षेत्र के विकास व बैंक की उन्नति हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों, डायरेक्टर बोर्ड और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया गया।सभापति सतपाल गंगवार ने कहा कि, “बैंक की प्रगति में सभी सदस्यों और सहकारिता से जुड़े लोगों का योगदान महत्वपूर्ण है। हम किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”बैठक का समापन सहकारी बैंक की मजबूती और भविष्य की योजनाओं को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।