न्यूरिया में मना आजादी का अमृत महोत्सव, निकाली गई अमृत कलश यात्रा।

0
388

पीलीभीत-न्यूरिया। आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी क्रम को आगे वड़ाते हुए गुरुवार को न्यूरिया नगर पंचायत ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी- मेरा देश अभियान के अंतर्गत चेयरमैन प्रतिनिधि जुल्फिकार अहमद उर्फ गुड्डू के.के के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा का आयोजन कराया।अमृत कलश यात्रा में बतौर मुख्यातिथि भाजपा प्रतिनिधि के रूप में आतिफ मुख्तार शामिल हुए उनका नगर पंचायत में चेयरमैन प्रतिनिधि जुल्फिकार अहमद ने स्वागत किया।

अमृत कलश यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से स्टेशन रोड होते हुए कन्या जूनियर हाई स्कूल में पहुचकर सम्पन्न हुई। अमृत कलश यात्रा में सभासदों के अलावा नगर पंचायत कर्मी व स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।

कलश यात्रा में बोलते हुए आतिफ मुख्तार ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व व उसके बारे में बताया। अमृत कलश यात्रा के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि जुल्फिकार अहमद उर्फ गुड्डू के.के वरिष्ठ लिपिक दया सागर, मो यासीन, आकिब, मुन्ना लाल भारती, राजेन्द्र, सभासद मो अजीम, रियाज अहमद, सलीम अहमद, आदि मौजूद रहे।