न्यूरिया:-जनपद पीलीभीत की नगर पंचायत न्यूरिया में बस स्टैंड पर बना स्वागतद्वार टनकपुर हाइवे से गुजरने बाले राहगीरों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है तो दूसरी तरफ कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।वीते माह न्यूरिया में धान सेंटरों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्वागतद्वार से गुजरते बक्त प्रसंसा की थी एकाएक जिलाधिकारी से प्रसंसा से गदगद चेयरमैनपति अब्दुल फय्यूम ने स्वागतद्वार को और निखारने की कवायद सुरु कर दी अव स्वागतद्वार तिरंगा मय हो चुका है।

स्वागतद्वार को रंग विरंगी लाइटों से सवांरा गया है जो रात में रोशनी बिखेर रही हैं जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं साथ ही टनकपुर हाइवे से गुजरने बालो का ध्यान आकर्षित कर रही हैं इतना ही नही युबाओ में स्वागतद्वार के पास खड़े होकर सेल्फी लेने की होड़ भी लगी हुई है जिनकी तस्वीरें फेसबुक और व्हाट्सप पर खूब वायरल हो रही है।ज्ञात रहे न्यूरिया बस स्टैंड के पास लगभग 18 वर्ष पहले न्यूरिया नगर पंचायत की वर्तमान चेयरमैन माजदा वेगम के पति अब्दुल फय्यूम ने वर्ष 2000 से 2005 के कार्यकाल में चेयरमैन रहते बनवाया था उस समय भी इस स्वागतद्वार की खूब तारीफ हुई थी अव इस स्वागतद्वार को तिरंगा मय रंग रूप से सँवारा गया है रात में रंग विरंगी रोशनी की किरणें आकर्षित कर रही हैं।