
पीलीभीत:-जनपद पीलीभीत के न्यूरिया बिजली घर क्षेत्र के गांव रफियापुर में एसडीओ के निर्देश पर अवर अभियंता गौरब सागर के नेतृत्व बिजली चैकिंग व बकाया बिल जमा कराने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान 6 बिधुत उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली बकाया बिल जमा ना कर पाने के कारण कार्रवाई की गई।

अवर अभियंता गौरव सागर ने बताया न्यूरिया क्षेत्र के गांव रफियापुर में मंगली प्रसाद, चमन प्रकाश, चन्द्रसेन, डोरी लाल, महेंद्र पाल एवं जागन लाल के विरुद्ध बिधुत बिल बकाया जमा ना करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।अवर अभियंता ने बताया बिजली बकाया बिल जमा कराने एवं बिजली चोरी रोकने के लिए आगे भी इस तरह का अभियान लगातार अलग अलग गांव देहात क्षेत्र ब कस्वे में जारी रहेगा।
चैकिंग अभियान दल में अवर अभियंता गौरव सागर के अलाबा मुकेश शर्मा रवि टीजीटू, राम दास
योगेश एवं प्रेम शंकर सामिल थे।