विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर नगर पंचायत में बैठक आयोजित

0
37

न्यूरिया-1 अप्रैल से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि जुल्फिकार अहमद एवं स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी प्रभारी डॉ. शहीस पाल ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की।बैठक में डॉ. शहीस पाल ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जलभराव रोकने, दवा छिड़काव, कचरा निस्तारण और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, विशेष रूप से स्कूली बच्चों के पहनावे पर ध्यान देने की अपील की। इसके साथ ही फ्रिज, टंकी, कूलर, गमले आदि का पानी नियमित रूप से बदलने और मच्छरदानी के उपयोग पर भी बल दिया।उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अप्रैल से शुरू होगा, जबकि 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार व मच्छरजनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की पहचान करेंगी, मच्छरों के प्रजनन स्थलों की जानकारी जुटाकर उन्हें नष्ट करने की सिफारिश करेंगी, तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को जांच और इलाज के लिए प्रेरित करेंगी।बैठक में सभासद मुकेश राठौर, इकबाल अहमद, शकील अहमद, अफसर हुसैन, मो. कमर, रियाज अहमद, इमराना बेगम, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।