Home Breaking News इफ्तार पार्टी में बोले अजित पवार – “मुस्लिम भाइयों को कोई आंख...

इफ्तार पार्टी में बोले अजित पवार – “मुस्लिम भाइयों को कोई आंख दिखाएगा तो बख्शा नहीं जायेगा।

0
24

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने रमजान को भाईचारे और एकता का प्रतीक बताया और मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि यदि कोई भी उन्हें डराने या धमकाने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

एनसीपी (अजित पवार गुट) द्वारा इस्लाम जिमखाना में आयोजित इफ्तार पार्टी में प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, सना मलिक, नवाब मलिक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अजित पवार ने अपने संबोधन में कहा, “जो भी मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाएगा और दो समुदायों के बीच संघर्ष भड़काने की कोशिश करेगा या कानून व्यवस्था को बाधित करेगा, उसे किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि रमजान सिर्फ एक धर्म तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एकता, भाईचारे और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है।

error: Content is protected !!