न्यूरिया-पीलीभीत। आमना ह्यूमन डवलेपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से न्यूरिया मुख्य वाजार में चलाये जा रहे पांच दिवसीय निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प का समापन शनिवार को हो गया। कैम्प के अंतिम दिन 113 कार्ड बने जबकि पांचो दिन चले कैम्प में कुल 474 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी एसपी सिंह ने सोसाइटी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा सोसाइटी के सदस्यों ने सूची में सामिल लोगो को चिन्हित कर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जो सरहानीय कार्य है।

सोसाइटी प्रवंधक मो तहसीन ने बताया जब उन्हें इस तरह की समस्या की जानकारी हुई तब उन्होंने वीपीसीएम राजीब सिंह से मुलाकात कर कस्बा न्यूरिया की पेंडिंग सूची निकलवा कर सूची में शामिल लाभार्थियों को चिन्हित किया फिर उन तक व्हाट्सएप के जरिए या फोन कर सूचना पहुचाने का काम किया। इसका परिणाम रहा पांच दिन चले कैम्प में कुल 474 लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए कैम्प के अंतिम दिन 113 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए।कैम्प के दौरान सीएचओ अमित कुमार, अंजली राणा, सूरज कश्यप, आयुसी जौहरी, साहिवा, स्वाति, अनुपमा, सोनाली, सन्ध्या और सोभिता का भी पूर्ण सहयोग रहा उन्होंने कैम्प में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बैठकर कार्ड बनाए।
