नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने बाबर को खास सलाह दी है। गावस्कर ने कहा कि बाबर आजम क्रीज पर जरूरत से ज्यादा स्थिर रहते हैं, जो उनकी बल्लेबाजी में समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “तुम हावड़ा ब्रिज की तरह खड़े रहते हो, उसे थोड़ा मूव करो।”गावस्कर ने बाबर को दिए तकनीकी सुझावगावस्कर ने बाबर की बल्लेबाजी तकनीक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका स्टांस बहुत ज्यादा खुला है, जिससे उनकी बैलेंस और फुटवर्क में समस्या आ सकती है। उन्होंने सलाह दी कि बाबर को अपना स्टांस थोड़ा संकरा करना चाहिए, ताकि वे गेंद को बेहतर तरीके से देख सकें और शॉट खेलने में आसानी हो।बाबर को विराट कोहली जैसा समर्थन देने की अपीलगावस्कर ने यह भी कहा कि जिस तरह भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली के मुश्किल दौर में उनका समर्थन किया था, वैसे ही बाबर को भी पूरा सपोर्ट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “बाबर आजम एक शानदार बल्लेबाज हैं और यदि उन्हें सही समर्थन और आत्मविश्वास दिया जाए, तो वे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।”बाबर के लिए नंबर तीन ज्यादा सही: गावस्करसुनील गावस्कर ने सुझाव दिया कि बाबर आजम को वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने के बजाय नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नई गेंद के खिलाफ स्विंग और सीम मूवमेंट से उन्हें परेशानी हो सकती है, जबकि नंबर तीन पर खेलते हुए वे पहले सेट हो सकते हैं और फिर बड़ी पारियां खेल सकते हैं।गावस्कर की इन सलाहों से साफ है कि वे बाबर आजम की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं, लेकिन उनके खेल में कुछ तकनीकी सुधार की जरूरत भी बताते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबर गावस्कर की इन बातों पर कितना अमल करते हैं और आने वाले मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।