वार्षिकोत्सव मे स्कूली बच्चो ने बिखेरा जलवा, कार्यक्रम मे बच्चो ने अपनी प्रतिभा का अतभूत प्रदर्शन किया।

0
79

न्यूरिया।मदर जुबैदा हायर सेकेण्डरी स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव “धरोहर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि थानाध्यक्ष रूपा विष्ट तथा सम्मानित अतिथि एसआई पारुल सिंह व पूर्व चेयरमैन माजदा वेगम रही उनका स्कूल प्रबधन ने स्वागत किया।कार्यक्रम मे बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा का अतभूत प्रदर्शन किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य, संगीत सहित कई कई राज्यों की विविध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया गया,छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षकों और अतिथियों ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला और बच्चों के वेहतर भविष्य के लिए शुभकानाएं दी, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव को दो भाग मे मनाया गया पहला भाग दोपहर 4 बजे सुरु हुआ जिसमे विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गयी प्रदर्शनी मे छात्रों द्वारा घर पर बेकार पङी चीज़ो का उपयोग कर बनाए गए तरह तरह के प्रदर्शित किये गए।
दूसरे भाग की शुरुआत देर शाम 6 बजे स्वागत गीत के साथ की गई 3 घंटे चले इस फेज मे रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए बच्चो ने राजस्थान, पंजाव, मेघालय, कश्मीर आदि राज्यों की संस्कृति के बस्त्र धारण कर सुंदर सुंदर नृत्य कर खूब बहावाई लूटी कक्षा 5 व 6 की छात्राओं द्वारा मेघालय की संस्कृति को दर्शाते हुए वरसो रे मेघा मेघा बरसो रे तथा कक्षा 8 के छात्र छात्राओं ने कश्मीर की संस्कृति पर नृत्य किया तो कक्षा एनसी के नन्हें मुंहे बच्चो ने भी जमकर भाग लिया ‘मैं ख़्वाबों की शहज़ादी मैं हूँ हर दिल पे छाई बादल है मेरी ज़ुल्फ़ें बिजली मेरी अंगड़ाई’ पर नृत्य कर सबको चकित कर दिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मो इरफ़ान खां ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। प्रबंधक अब्दुल शहवाज ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से भविष्य सवरेगा। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और कहा कि उनके मार्गदर्शन में छात्र नई ऊंचाइयों को छू रहे।इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य समेत समस्त अध्यापक मौजूद  रहे।