प्रयागराज, 26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज महाकुंभ 2025 का अंतिम पवित्र स्नान किया जा रहा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन के अनुसार, अब तक इस महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक भक्त पवित्र स्नान कर चुके हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से ही महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। इस अवसर पर लाखों भक्त हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पवित्र स्नान कर भगवान शिव की अराधना कर रहे हैं।विशेष प्रबंध और सुरक्षा व्यवस्थाश्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल, एनडीआरएफ और अन्य आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया गया है।रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 350 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। साथ ही, ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है।144 वर्षों बाद बना दुर्लभ संयोगइस बार का महाकुंभ विशेष माना जा रहा है, क्योंकि यह 144 वर्षों बाद पड़ने वाले एक दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग के अंतर्गत हो रहा है। इस पावन अवसर पर देशभर से संत-महात्मा और श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पावन पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और भगवान शिव से देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
