पीलीभीत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के लाभार्थियो से वर्चुअल संवाद किया जवकि लाभार्थियो को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो ने प्रमाण पत्र वांटे इसी क्रम में न्यूरिया नगर पंचायत कार्यलय मे उपस्थित स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा।इस मौके पर उपस्थित लाभार्थियो ने कार्यक्रम को देख प्रसन्ता जाहिर की और खुद को गौरवान्वित महसूस किया।

न्यूरिया नगर पंचायत कार्यालय में एलईडी के माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लोन पाने बाले लाभार्थियों से हुए वर्चुअल संवाद का लाइव प्रसारण सम्पन्न होने के बाद ईओ विजय कुमार व चेयरमैमनपति अब्दुल फय्यूम के हाथों प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस दौरान 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

नगर पंचायत ईओ ने बताया न्यूरिया से 157 ठेला, फड़, रेहड़ी, पटरी दुकानदारो ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लोन के लिए आवेदन किया था जिनमे से अब तक 43 आवेदकों के लोन स्वकृत किए जा चके है इनमें 41 लाभार्थियों के बैंक खातों में लोन के 10/10 हजार रुपये डाले जा रहे है उधर बैंक मैनेजर ने बताया लोन स्वकृत आवेदकों में से एक आवेदक की म्रत्यु हो जाने व एक आवेदक के आधार व बैंक खाते में नाम भिन्न होने के कारण रोक लगा दी गईं है।लोन पाने बालो में महबूब शाह, शकील अहमद, फरियाद शाह, ताहिर हुसैन, विक्रम कुमार, पप्पू मौर्य, अतीक अहमद, मो सलीम, इन्तेजार अहमद, शमशुल, वकील अहमद राशिद शाह आदि शामिल है।इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय में ईओ बिजय कुमार व चेयरमैमनपति अब्दुल फय्यूम के अलाबा वरिष्ठ लिपिक दया सागर मो यासीन सभासद सरफुद्दीन नूरी, अब्दुल सत्तार, रहीस अहमद, रिजबान खां, शौकत अली आदि मौजूद रहे।
