दिपावली मनाकर घर से निकले दोस्तों की वाइक पेंड़ से टकराई, मौके पर तीनो की मौत, घरो मे मचा कोहराम।

0
76

पीलीभीत । पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोग शुक्रवार सुबह टहलने के लिए निकले और सड़क किनारे युवाओं के लहूलुहान शव और पेंड़ टकराई हुई मोटर साइकिल देखी।घटना महोफ रेंज रोड पर भिलईया फार्म के नजदीक गुरुवार की रात मे हुई।

इस घटना की सूचना क्षेत्र मे जंगल की आग तरह फैल गई। मोटर साइकिल पर सवार प्रदीप कुमार पुत्र कंचन लाल उम्र 22 वर्ष,शिव कुमार पुत्र हरी राम उम्र 24 वर्ष तथा गिरीश कुमार पुत्र मूल्यचंद्र उम्र 35 वर्ष तीनो न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव शाहदत गंज पिपरई के रहने बाले थे।प्रदीप कुमार और शिव कुमार की इसी वर्ष शादी हुई थी,तीनो दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद घर से दुवाह आश्रम के लिए गांव से निकले थे।इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल को दी, सूचना पर पहुंची न्यूरिया थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर शोकाकुल परिवार को सात्वना देने को ग्राम प्रधान विश्बनाथ मंडल समेत बड़ी संख्या मे आस पास के गांवो के लोग जमा हुए। हादसे के बाद मृतको के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया प्रदीप कुमार और शिब कुमार की नौ महीने पहले शादी हुई थी प्रदीप का किरन और शिब का पिंकी के साथ बिवाह हुआ था तो गिरीश का बिवाह राखी देवी के साथ हुआ था गिरीश कुमार अपने पीछे पत्नी और दो वच्चे छोड़ गए।