गन्ने के खेत में बाघ ने चीतल का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

0
29

न्यूरिया: पीलीभीत महोव रेंज के मरौरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मडरिया में बाघ द्वारा चीतल हिरण का शिकार करने की घटना सामने आई है। यह घटना शहरिशंकर पुत्र सुंदर लाल के गन्ने के खेत में हुई, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
घटनास्थल पर गन्ने की फसल काट रहे खेत स्वामी व मजदूरों ने बाघ को एक खेत से दूसरे खेत में जाते देखा। मौके पर बाघ के ताजा पैरों के निशान (पगमार्क) भी मिले हैं। यह स्थान जंगल से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि होती है।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी, डिप्टी रेंजर शेर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और समझाया कि फसल की कटाई गांव की ओर से जंगल की दिशा में की जाए, ताकि वन्य जीव सुरक्षित लौट सकें। इसके अलावा, उन्होंने रात में खेतों के आसपास अकेले न जाने, समूह में रहने और शोर मचाते हुए बाहर निकलने की हिदायत दी। वन विभाग की टीम क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिए गए हैं।